Dur karo dukh dard …Hindi Prarthana

दूर करो दुःख , दर्द …..हिंदी प्रार्थना

दूर करो दुःख दर्द



दूर करो दुःख दर्द सब, दया करो हे माँ ।

मन मंदिर में उज्वल हो, तेरा निर्मल ज्ञान ।।

जिस घर में हो आरती, चरण कमल चित लाए ।
माँ जगदंबे श्रवण करे, ज्योति यहाँ जलाएं ।।

यहाँ भक्त कीर्तन करें, वहे प्रेम दरिया ।
यहाँ सबकी मुरादें पूरी हो, सत्य लोग सेवा ।।

सब कुछ दिया है आपने, भेंट करूँ क्या माँ ।
नमस्कार की भेंट करूं, जोड़ कर दोनों हाथ ।।

एक भरोसा आपका, मुझे सदा है माँ ।
दीन दया मेहरांवाली माँ, कौन सँवारे काज ।।

जीवन मेरे आप हो, परम् भरोसा आप ।
माता शेरांवाली मेरी, जननी हो तो उद्दार ।।

सोते बैठते जागते, चलते फिरते आप ।
तेरा ही माँ आसरा, सबकी पालनहार ।।
ॐ शांति शांति शांति,,,,,,,,,,,,

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *