हमको मन की शक्ती देना …. हिंदी प्रार्थना
हम को मन की शक्ति देना
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे ।
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे ।।
भेदभाव अपने दिल से, साफ़ कर सके ।
दोस्तों से भूल हो तो, माफ़ कर सके ।
झूठ से बचे रहे, सच कदम भरे ।
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे ।। १ ।।
मुश्किलें पड़े तो हम, पे इतना करम कर ।
साथ दे तो धरम का, चले तो धरम कर ।
खुद पे हौसला रहे, बड़ी से ना डरे ।
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे ।। २ ।।
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे ।
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे ।।
Related